Headlines
Loading...
गोरखपुर के बस्ती मेें चार नए कोरोना पॉजिटिव मिले, संख्‍या बढ़कर 10 हुई ।

गोरखपुर के बस्ती मेें चार नए कोरोना पॉजिटिव मिले, संख्‍या बढ़कर 10 हुई ।

 गोरखपुर संवाददाता रमाकांत यादव की रिपोर्ट•  KESHARI NEWS24• Thu, 14 May 2020 05:33 PM

गोरखपुर में गुरुवार को कोरोना बम फूटा। एक साथ चार युवकों में कोरोना वायरस की तस्दीक हुई है। चारों युवक मुंबई से लौटे हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 10 हो गई है । जिला रेड जोन की कगार पर पहुंच गया है।

गुरुवार को बेलघाट क्षेत्र के शाहपुर, हरपुर के बाथ बुजुर्ग, झंगहा के इटौवा और बांसगांव के जिगना निवासी चार युवक कोरोना संक्रमित निकले। बीआरडी मेडिकल कॉलेज की जांच में इसकी तस्दीक हुई। चारों 4 दिन पहले गांव पहुंचे थे। सभी मुंबई में पेंट पॉलिश का काम करते हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 10 हो गई है।

गोरखपुर-बस्‍ती मंडल में कोराना के सबसे ज्‍यादा हॉटस्‍पॉट बस्‍ती में हैं। वहीं इसका पहला मामला आया था। उत्‍तर में कोरोना से पहली मौत भी बस्‍ती के युवक की ही हुई। बीआरडी मेडिकल कालेज में युवक की मौत के समय तक यह पता नहीं था कि उसे कोरोना है। डॉक्‍टरों ने युवक के थ्रोट स्‍वैब का नमूना रखकर शव परिवारीजनों को सौंप दिया था। अगले दिन जब उसमें कोरोना की पुष्टि हुई तब तक उसके जनाजे में शामिल हुए कई लोगों पर कोरोना अपना शिकंजा कस चुका था। इनमें ज्‍यादातर लोग युवक के परिवार के हैं। बस्‍ती में अब तक कुल 46 कोरोना पॉजिटिव पाए गए जिनमें से 22 ठीक होकर अस्‍पताल से डिस्‍चार्ज हो चुके हैं।

महराजगंज में अब तक 11 लोगों में कोरोना संक्रमण मिल चुका है। इनमें दो का पता बुधवार की शाम को चला।महराजगंज में सबसे पहले छह जमाती कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। वे और एक अन्‍य यानी कुल सात ठीक हो चुके हैं। अभी कुल चार का इलाज चल रहा है। देवरिया में अब तक तीन कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। तीनों अस्‍पताल में हैं। बताया जा रहा है कि इनमें से दो की दो जांच रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है लेकिन अगले 14 दिन तक दोनों अस्‍पताल में ही रहेंगे। कुशीनगर में दो कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। दोनों अस्‍पताल में हैं। उनके बारे में भी दूसरी जांच रिपोर्ट निगेटिव आने की सूचनाा है लेकिन फिलहाल 14 दिन उन्‍हें अस्‍पताल में ही रहना होगा।