Azamgarh.live.news
KESHARI NEWS24
जहानागंज ब्लाक पर 18 कर्मचारी अनुपस्थित मिले, रोका वेतन
• KESHARI NEWS24 Thu, 14 May 2020 09:18 AM•
• KESHARI NEWS24 Thu, 14 May 2020 09:18 AM•
मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला ने गुरुवार को सुबह लगभग साढ़े दस बजे जहानागंज ब्लाक का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान 18 कर्मचारी अनुपस्थिति पाए गए। उन्होंने सभी का वेतन रोकते हुए बीडीओ से भी कर्मचारियों पर नियंत्रण न करने पर स्पष्टीकरण मांगा है।
सीडीओ ने ब्लाक कार्यालय में अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा संदीप कुमार शिवा, खंड प्रेरक रामनवल, हरिकेश यादव,विनय पांडेय, बीएमएम ममता,शुभम सिंह,तकनीकी सहायक प्रमोद सिंह, सूर्यभान, अनिल कुमार सिंह, राममोहन सिंह, कुंवर अजय सिंह, राहुल यादव,जितेंद्र यादव, लेखा सहायक मनरेगा नूपुर छावड़ा, कंप्यूटर आपरेटर रमेशचंद, हरेंद्र चौहान,सफाई कर्मचारी विनोद कुमार, दुर्ग विजय मौर्य अनुपस्थित पाए गए ।
सीडीओ ने बताया कि अधीनस्थों पर नियंत्रण न कर पाने पर बीडीओ से स्पष्टीकरण मांगा गया है। साथ ही अनुपस्थित पाए गए कर्मचारियों को वेतन, मानदेय अग्रिम आदेश तक के लिए रोकने का निर्देश दिया गया है।