Corona Update
KESHARI NEWS24
देश में 24 घंटे में 134 मौतें, 3722 नए केस, जानें दिल्ली-मुंबई समेत टॉप 10 राज्यों का हाल
•KESHARI NEWS24•Thu14,May2020•
महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की सबसे अधिक तबाही देखने को मिल रही है। महाराष्ट्र में कोविड-19 के कुल 25922 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। इनमें से 5547 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें छुट्टी दे दी गई है। इस राज्य में अब तक सबसे अधिक 975 लोगों की जान जा चुकी है।
दिल्ली: दिल्ली में भी कोरोना के संक्रमण का मामला बढ़ रहा है। राजधानी में कोरोना वायरस के अब तक 7998 मामले आ चुके हैं। कोविड-19 महामारी से जहां 106 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 2858 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं।
मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश भी कोरोना वायरस का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। यहां कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 4173 हो गई है, जिनमें से 232 लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसके अलावा, 2004 लोग ठीक हो चुके हैं।
तमिलनाडु: तमिलनाडु में भी कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 9227 हो गई है। यहां इस महामारी से 64 की मौत भी हो चुकी है और 2176 पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं।
आंध्र प्रदेश: आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के अब तक 2137 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 1142 लोगों का इलाज हो गया है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। यहां 47 की मौत भी हुई है।
बिहार: कोरोना वायरस के बिहार में अब तक 940 मामले दर्ज किए गए हैं। हालांकि, बिहार में कोरोना वायरस से 7 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 388 लोग ठीक हो चुके हैं।
उत्तर प्रदेश: यूपी में कोरोना वायरस के 3729 केस आ चुके हैं। हालांकि, इनमें से 1902 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं और 83 लोगों की मौत हो चुकी है।
राजस्थान: राजस्थान में भी कोरोना के मामलो में काफी तेजी देखी जा रही है। यहां कोरोना वायरस के अब तक 4328 मामले सामने आ चुके हैं। 121 लोगों की मौत का मामला सामने आया है, वहीं 2459 लोग ठीक हो चुके हैं।