Hindi.news Live.news.Jhasi.news.covid-19.positivecase.death.today.headlines
https://news.google.com
KESHARI NEWS24
झांसी: जिले में कोरोना संक्रमण से दूसरी मौत, 37 वर्षीय शख्स ने इलाज के दौरान तोड़ा दम
फ़िलहाल जिले में कुल 20 मामले सामने आए हैं, जिनमें दो की मौत हो चुकी है और 18 लोगों का इलाज किया जा रहा है.
- KESHARI NEWS24
- LAST UPDATED:MAY 8, 2020, 10:44 AM IST
दो नए केस मिले पॉजिटिव
उधर 48 संदिग्धों की जांच रिपोर्ट भी आ गई है. रिपोर्ट में दो नए केस संक्रमित पाए गए हैं, जबकि 46 की रिपोर्ट निगेटिव आई है. फ़िलहाल जिले में कुल 20 मामले सामने आए हैं, जिनमें दो की मौत हो चुकी है और 18 लोगों का इलाज किया जा रहा है.
5 मई को हुई थी पहली मौत
जिले में मंगलवार यानी 5 मई को कोरोना संक्रमण से पहली मौत हुई थी. सैयर गेट के रहने वाले बुजुर्ग में सोमवार को ही कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी. मौत के बाद हॉटस्पॉट इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. डॉक्टरों के मुताबिक बुजुर्ग कई अन्य गंभीर बीमारी से भी ग्रसित थे. सोमवार को परिजनों द्वारा उन्हें मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया था, जहां रात 12 बजे उनकी मौत हो गई. डॉक्टरों ने बताया कि सैयर गेट निवासी वृद्ध लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उन्हें आर्थराइटिस, कमजोरी समेत अन्य कई बीमारियां थीं. दरअसल सोमवार को घर में गिरने के बाद बुजुर्ग को मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया था. जहां डॉक्टरों ने उन्हें संदिग्ध मानते हुए उनका सैंपल जांच के लिए भेजा था. लेकिन रात में ही उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई. मंगलवार सुबह जब रिपोर्ट आई तो मृतक संक्रमित पाया गया.
इन जिलों में हुई इतनी मौतें
यूपी में अब तक कोरोना से बस्ती में 1, वाराणसी में 1, बुलंदशहर में 1, लखनऊ 1, मेरठ में 9, प्रयागराज 1, एटा 1, मुरादाबाद में 7, फिरोजाबाद 3, आगरा में 16, कानपुर 6, अलीगढ़ में 2, मथुरा 4, बरेली 1, श्रावस्ती 1 अमरोहा 1, मैनपुरी 1, गाजियाबाद 2, कानपुर देहात 1, झांसी 2 और बिजनौर में एक मरीज की मौत हुई.
यूपी में अब तक 3071 मरीज
उत्तर प्रदेश में अब तक 3071 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. यूपी में एक्टिव केस की संख्या 1759 है जबकि 1250 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं. 62 मरीजों की अब तक संक्रमण से मौत हुई है. यूपी के 67 जिले संक्रमण की चपेट में हैं. अब तक आगरा 670, लखनऊ 237, गाजियाबाद 116, नोएडा 193, लखीमपुर खीरी 4, कानपुर 292, पीलीभीत 3, मुरादाबाद 117, वाराणसी 77, शामली 29, जौनपुर 8, बागपत 18, मेरठ 184, बरेली 11, बुलंदशहर 57, बस्ती 36, हापुड़ 54, गाजीपुर 6, आजमगढ़ 8, फिरोजाबाद 178, हरदोई 2, प्रतापगढ़ 12, सहारनपुर 205, शाहजहांपुर 1, बांदा 17, महाराजगंज 7, हाथरस 9, मिर्जापुर 3, रायबरेली 47, औरैया 13, बाराबंकी 2, कौशांबी 2, बिजनौर 35, सीतापुर 20, प्रयागराज 15, मथुरा 38, बदायूं 16, रामपुर में 27, मुजफ्फरनगर 24, अमरोहा 32, भदोही में 2, कासगंज 3, इटावा 2, संभल 22, उन्नाव 3, कन्नौज 7, संत कबीर नगर 30, मैनपुरी 11 गोंडा 10, मऊ 1,एटा 12, सुल्तानपुर 4, अलीगढ़ 53, श्रावस्ती 8, बहराइच 15, बलरामपुर 2, अयोध्या 1, जालौन 8, झांसी 15, गोरखपुर 3, कानपुर देहात 2, सिद्धार्थनगर 20, देवरिया 2, महोबा 2, कुशीनगर 2, अमेठी 3, चित्रकूट 3 मरीज अब तक कोरोना पॉजिटिव मिले.