बरेली: कोरोना से बचने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए बरेली के बिथरी विधानसभा से बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल ने अनोखी पहल शुरू की है. भरतौल 'Umbrella Campaign' यानी छाता अभियान चला रहे हैं.  इसके तहत उन्होंने क्षेत्र की जनता को हजार छाते भी बांटे हैं.

Umbrella-Campaign-bareilly

हाथों में छाता लिए खड़े हुए लोगों का दृश्य बरेली के बिथरी विधायक पप्पू भरतौल के कार्यालय का है. जहां विधायक राजेश मिश्रा और उनकी पत्नी  बच्चों ने करीब एक हजार लोगों को छाते बांटे हैं.


विधायक पप्पू भरतौल का कहना है कि ये छाते न केवल जनता को धूप, गर्मी और बरसात से बचाते हैं, बल्कि सही मायनों में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन कराते हैं. दो छातों की वजह से दो लोगों के बीच की दूरी 4-6 फिट हो जाती है, जो काफी होती है. इससे लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचने में मदद मिलेगी.


गौरतलब है कि कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग आवश्यक है. इसी को ध्यान में रखते हुए विधायक ने सोमवार कोअपनी विधानसभा के लोगों को एक हजार छाते बांटे हैं. लोग भी विधायक की इस मुहीम से जुड़ रहे हैं और उनकी तारीफ कर रहे हैं.