#Hindi.news. Live.news Hindi.tvnews.live.update.bulltein.morning.news
KESHARI NEWS24
Varanasi Uttar Pradesh
ऑनलाइन ठगी कर लोगों को लूटने वाले दो अपराधियों को वाराणसी चेतगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार ,
वाराणसी। ऑनलाइन ठगी की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। आए दिन लोग ऑनलाइल ठगी का शिकार हो रहे हैं और अंजाने में अपने बैंक अकाउंट में जमा किये हुए रुपयों से हाथ धो बैठते हैं। हालांकि पुलिस ऐसे अपराधियों के चालों से रुबरु हो चुकी है और इनके खिलाफ अभियान भी चलाए जा रहे हैं। वाराणसी पुलिस ने भी मंगलवार को दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जो ऑनलाइन लोगों से ठगी कर धोखेधाड़ी करके उनके पैसे लूट लेते थें।थाना चेतगंज के उप निरीक्षक अर्जुन अपनी टीम के साथ इलाके का भ्रमण करते वक्त दो अभियुक्त राहुल गुप्ता व विनोद कुमार विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया, जो फर्जी पेटीएम व गूगल पे एकाउंट बना के लोगों से धोखाधड़ी करके अपने एकाउंट में पैसे ट्रान्सफर करवाते थें। पुलिस ने दोनों के पास से दो मोबाइल भी बरामद किया है जिससे दोनो अभियुक्त ऑनलाइन ठगी को अंजाम देते थें।
दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर पुलिस धारा 417/420/34 के तहत कार्रवाई कर रही है। गिरफ्तारी करने वालों में उप निरीक्षक अर्जुन सिंह, कांस्टेबल अवनीश राय व कांस्टेबल अवधेश यादव थाना चेतगंज टीम शामिल हैं।