#Hindi.news. Live.news Hindi.tvnews.live.update.bulltein.morning.news
Cm.yogi.govt.news
KESHARI NEWS24
यूपी सरकार का बड़ा फैसला- पैदल, बाइक और ट्रक से आने वाले प्रवासी मजदूरों को नहीं मिलेगी राज्य में एंट्री
. • Sat 16 May,2020 ,05:32 PM •
सरकार ने कहा है कि किस भी प्रवासी मजदूर को रेल लाइन पर चलने की इजाजत नहीं दी जाए. अगर कोई शख्स पैदल किसी प्रकार से जिले में आ जाता हैं स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के मुताबिक कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाए.
लखनऊ: प्रवासी मजदूरों को लेकर यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. अब पैदल, बाइक या ट्रक-टैंपो से आने वाले प्रवासी मजदूरों को राज्य में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. इसको लेकर प्रशासन को आदेश दिए गए हैं. मुख्य सचिव ने कहा कि अगर कोई शख्स पैदल किसी प्रकार से जिले में आ जाता हैं तो उसे वहीं रोक कर स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्गत निर्देशों के अनुरूप कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाए. किसी भी प्रवासी मजदूर को सड़क या रेलवे लाइन पर न चलने दिया जाए.
इसके अलावा ये निर्देश दिया गया है कि प्रवासियों को अन्य जनपद या क्वॉरन्टीन सेन्टर और शेल्टर होम्स भेजे जाने हेतु पर्याप्त संख्या में प्राइवेट बसों और स्कूल बसों की व्यवस्था हो. नोडल अधिकारी समय-समय पर समस्त व्यवस्थाओं का विशेष रूप से मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें.