अच्छी खबर : वाराणसी में तीसरे दिन भी नहीं मिला कोई भी कोरोना मरीज
• केशरी न्यूज़ 24• May 9, 2020•
वाराणसी। जिले में लगातार तीसरे दिन यानी शनिवार को भी कोई कोरोना पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है। ये जानकारी वाराणसी के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ वीबी सिंह ने दी है। उन्होंने बताया कि बीएचयू से शुक्रवार को 108 सैंपल रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं। सभी के परिणाम निगेटिव आये हैं। चिकित्साधिकारी डॉ वीबी सिंह के अनुसार आज प्राप्त हुई रिपोर्ट में से 23 बीएचयू फ्लू ओपीडी के हैं, 16 ईएसआईसी की फ्लू क्लीनिक ओपीडी, 05 मोबाइल टीम द्वारा कलेक्ट की गयी थी। इसके अलावा 13 सैंपल पं दीन दयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में भर्ती मरीजों का द्वितीय रिपीट सैंपल और 51 सैंपल पैसिव कोरेनटीन डाक्टर्स के हैं।
वाराणसी में कुल हॉटस्पॉटों की संख्या 26 है, जिसमें से तीन हॉटस्पॉट बजरडीहा, गंगापुर एवं लोहता अब ग्रीन जोन में आ चुके हैं। नक्खीघाट हॉटस्पॉट अब आरेंज जोन में है।