KESHARI NEWS24
Live News Update
बरेली : ट्रांसपोर्ट नगर के शेल्टर होम में दुधमुंहे बच्चे की मौत, रायबरेली जा रहा था परिवार
सोमवार को शेल्टर होम में एक दुधमुहे बच्चे की मौत हो गई। पिता ने अफसरों पर बस न चलाने के चलते बच्चे की मौत का आरोप लगाया है। बिथरी के ट्रांसपोर्ट नगर में सोमवार की सुबह निशा नाम की महिला अपने 10 दिन के दुधमुहे बच्चे और पति के साथ यहां पहुंचे। यह लोग रोडवेज बस में सवार होकर हरियाणा से रायबरेली जा रहे थे। सभी को शेल्टर होम में रखा गया। बताते हैं कि सुबह करीब 11 बजे बच्चे की हालत बिगड़ने लगी।
तहसीलदार ने अपनी गाड़ी से परिवार को जिला अस्पताल के लिए भेजा, रास्ते में दुधमुहे बच्चे की मौत हो गई। निशा के पति का आरोप है कि कई बार कहने के बाद भी अफसरों ने रायबरेली की बस को चलाने की अनुमति नहीं दी। कई दिनों से बच्चे और उसकी मां की हालत खराब चल रही थी। वह दवा साथ लेकर सफर कर रहे थे। अफसरों की अनदेखी के चलते बच्चे की मौत हो गई।