Chandauli : कोरोना संक्रमित चार मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे
चन्दौली जिले के चार कोरोना पाजिटिव मरीजों में संक्रमण को मात दे दी है। मैनुद्दीनपुर, जसुरी, रघुनाथपुर और दोहरीकलां के संक्रमित प्रवासियों की बुधवार को उपचार के बाद रिपोर्ट निगेटिव मिली। चारों संक्रमितों को स्वस्थ होने पर दीनदयाल उपाध्याय मंडलीय अस्पताल वाराणसी से छुट्टी दे दी गई। जिला प्रशासन ने चारों युवक को घर पहुंचाया। हालांकि सभी को अभी सात दिन के होम क्वारंटीन में रहने की सलाह दी गई है।
कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन के 50 दिन बाद जिले में कोरोना पाजिटिव का पहला मामला सामने आया था। नियामताबाद ब्लॉक के मैनुद्दीनपुर (सुरौली) गांव में 11 मई को 36 वर्षीय ऑटो चालक मुंबई से लौटा था। बीएचयू से जांच में कोरोना पाजिटिव मिला था। इसके बाद सदर ब्लाक के जसुरी गांव का युवक 13 मई को मुंबई से घर लौटा था। उसकी भी जांच रिपोर्ट पाजिटिव मिली। वहीं रघुनाथपुर गांव में गुरुग्राम से 13 मई को घर लौटा प्रवासी और शहाबगंज ब्लाक के दोहरीकलां में मुंबई से लौटा प्रवासी भी कोरोना पॉजिटिव मिले। इन चारों कोरोना संक्रमितों को वाराणसी के एल-1 अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां से 14 दिन तक उचित देखभाल व इलाज से चारों संक्रमित पूरी तरह ठीक हो गए। सभी की दूसरी जांच रिपोर्ट नेगेटिव मिली। इसके बाद बुधवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। जिला अस्पताल में लाने के बाद डॉक्टरों ने सात दिन के होम क्वारंटीन में रहने और इम्युनिटी पावर को मजबूत बनाए के लिए पोषणयुक्त पदार्थों के सेवन की सलाह दी। सीएमओ डा. आरके मिश्र ने बताया कि जिले में पहले चार कोरोना संक्रमित पूरी तरह स्वस्थ हुए हैं। सभी को एंबुलेंस के माध्यम से घर छोड़ा गया है। अब जिले में 17 कोरोन पॉजिटिव के एक्टिव मामले हैं।इन सभी का वाराणसी में इलाज चल रहा है।