Headlines
Loading...
Coronavirus in India latest update: देश में 24 घंटे में मिले करोना के 6566 नए मरीज, 194 लोगों की मौत

Coronavirus in India latest update: देश में 24 घंटे में मिले करोना के 6566 नए मरीज, 194 लोगों की मौत


देश में पिछले 24 घंटों में 6566 नए कोरोना मरीज मिले हैं और इसके साथ कुल संक्रमितों की संख्या 158333 हो गई। स्वास्थ्य मंंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में 3266 लोग रिकवर हुए हैं और इसके साथ कोरोना से मुक्त होने वालों की संख्या 67692 हो गई है। इस दौरान 194 लोगों की मौत हो गई है और मृतकों की संख्या बढ़कर 4337 हो गई है।

देश में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 86110 हो गई है। सबसे अधिक कोरोना केस महाराष्ट्र (56948) में हैं। इसके अलावा तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात जैसे राज्यों में सबसे अधिक कोरोना मरीज मिले हैं। राहत की बात यह है कि एक तरफ रिकवरी रेट वृद्धि हो रही है तो मृत्यु दर में गिरावट आ रही है।


इससे पहले बुधवार को संक्रमण के 6,387 मामले आए और 170 लोगों की मौत हुई थी। मंगलवार को देश में 24 घंटे में कोरोना वायरस से 6,535 नए केस सामने आए थे और 146 मौतें हुई थीं। सोमवार को रिकॉर्ड 6,977 नए मामले आए थे। रविवार को 6767 नए केस मिले थे 147 लोगों की मौत हुई थी। 

इस सप्ताह से घरेलू उड़ानों को भी चरणबद्ध तरीके से संचालित किया जा रहा है जबकि श्रमिक विशेष ट्रेन एक मई से चल रही हैं और विदेश में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए सात मई से विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन किया जा रहा है।