Coronavirus Update in India : पिछले 24 घंटे में करीब 8 हजार नए मामलों के साथ अब तक की सबसे बड़ी उछाल रही
देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। ऐसा पहली बार हुआ, जब देश में रिकॉर्ड आठ हजार के करीब कोरोना के नए मरीज पिछले 24 घंटे में मिले। वहीं, अभी तक लगभग पांच हजार लोगों की संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 173763 हो गई है। शुक्रवार सुबह यह संख्या 1,65,799 थी। अभी तक 4971 लोगों की जान गई है। सभी राज्यों में सबसे अधिक महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस मिले हैं।
महाराष्ट्र में अब तक 62228 कोरोना केस सामने आ चुके हैं। इसमें से 33133 सक्रिय मामले हैं और 26997 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, 2098 लोगों की जान गई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या शनिवार सुबह 17386 पहुंच गई। इसमें से 9142 सक्रिय मरीज हैं और 7846 लोग ठीक हुए। मरने वालों की संख्या 398 पहुंच चुकी है।
Highest spike of 7,964 new #COVID19 cases and 265 deaths in the last 24 hours in India. Total number of cases in the country now at 1,73,763 including 86422 active cases, 82370 cured/discharged/migrated and 4971 deaths: Ministry of Health and Family Welfare
गुजरात में कोरोना से 15934 लोग संक्रमित हैं। अब तक 980 लोगों की जान गई है। मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां अभी तक 7645 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। इसमें से 334 की मौत हुई है, जबकि 3042 लोगों का इलाज जारी है। वहीं, 4269 लोग ठीक हो चुके हैं।
उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 7284 पहुंच गई है। इसमें से 2842 लोगों का इलाज जारी है और 198 लोगों की मौत हो चुकी है। बिहार में 3376, झारखंड में 511 मरीज मिले हैं। अब तक पांच लोगों की जान गई है।
दिल्ली में एक सप्ताह में 5 हजार केस