Covid-19 Mirzapur : भदोही के मृत बालक सहित 59 अन्य संदिग्ध की रिपोर्ट आई निगेटिव
भदोही जिले के एक मृत बालक सहित 59 संदिग्ध की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली। वहीं क्वारंटीन संदिग्ध की भी रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें घेर भेज दिया गया। वें चौदह दिनों तक होम क्वारंटीन रहेंगे। नोडल अधिकारी डा. अजय कुमार सिंह ने बताया कि भदोही के मदनीपुर गांव निवासी एक व्यक्ति अपने परिवार के साथ सूरत से लौटा था। मध्यप्रदेश के बार्डर वह परिवार संग चौदह दिन तक क्वारंटीन भी था। वहां से घर लौटने के बाद उसके चार वर्षीय पुत्र को तेज बुखार व सांस की दिक्कत हुयी थी। परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। यहां उसकी मौत हो गयी थी। संदिग्ध के आधार पर टीम ने मृत बालक का सैंपल लिया था। जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आने पर राहत की सांस ली। इसके अलावा महेवा व कछवां के दोनों कोरोना संक्रमित के संपर्क में लोगों को क्वारंटीन किया गया था। क्वारंटीन सेंटर के 20 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें घर भेज दिया गया। साथ ही उन्हें चौदह दिनों तक होम क्वारंटीन की हिदायत दी गयी है। वहीं गैर प्रांत से लौटे प्रवासियों ने शेल्टर होम पहुंचकर कोरोना की जांच करायी थी। थर्मल स्कैनर से जांच में तापमान अधिक व सर्दी जुकाम, खांसी की शिकायत पर उनका भी सैंपल जांच के लिए भेज गया था। जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आयी है। नोडल अधिकारी ने बताया कि शाम तक कुल 59 कोरोना संदिग्ध की रिपोर्ट निगेटिव आयी है।
31 कोरोना संदिग्ध का सैंपल भेजा
टीम ने 55 परिवार के सदस्यों की कोरोना स्क्रीनिंग की
राजगढ़। क्षेत्र के लालपुर नौडीहा में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद गांव को हाटस्पाट घोषित कर दिया गया है। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की सर्वे टीम गांव में पहुंची। टीम ने गांव के 55 परिवार के सदस्यों की थर्मल स्कैनर से कोरोना स्क्रीनिंग की। जांच में कोई भी व्यक्ति कोरोना संदिग्ध नहीं मिला। टीम जांच के बाद सभी को घरों में रहने की हिदायत दी। टीम में प्रभात कुमार सिंह, अखिलेश पाठक, एएनएम शारदा देवी, मालती व आशा राजकुमारी रही।
प्रवासी मजदूरों की हुई थर्मल स्कैनिंग