google.chome News.live Hindi.news Web.news
KESHARI NEWS24
e-portal से आवेदन कर वाराणसी से जा सकते हैं बाहर, तीन दिन तक पोर्टल रहेगा सक्रिय
वाराणसी । जिले में फंसे हुए विद्यार्थी, पर्यटक, तीर्थयात्रियों, श्रमिक व अन्य लोग जो वाराणसी से बाहर जाना चाहते हैं या यहां आना चाहते हैं उनके लिए ई-पोर्टल की व्यवस्था की गई है। यह पोर्टल छह मई की शाम से काम करने लगेगा। अब कोई भी मैनुअल पास जारी नहीं किया जाएगा।
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि ई-पोर्टल के आवेदन में प्रदेश का नाम और उसके अंतर्गत आने वाले जिले के नाम ड्रॉपडाउन के माध्यम से दिखाई देंगे। आवेदक को अपना राज्य, जिला, तहसील, थाना, पूरा पता, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड का विवरण, वाहन का नंबर फीड करना होगा।
ई-पोर्टल का एड्रेस http://epassvns.com/users/reqpass है।
इस व्यवस्था में आवेदनकर्ता के पास अपना वाहन होना आवश्यक होगा। एक वाहन में एक से ज्यादा 30 लोग तक जा सकते हैं। यदि बस या टेम्पो ट्रैवलर से जाएंगे तो उसकी क्षमता से आधे लोग ही उस वाहन से जा सकेंगे। उत्तर प्रदेश से बाहर के प्रदेशों के लिए पास जारी होने के समय से 3 दिन तक यात्रा के लिए यह पास मान्य होगा। प्रदेश के अंदर एक दिन तक यह पास यात्रा के लिए अनुमन्य होगा। वाराणसी से बाहर उसे पास बनने से 24 घंटे में चले जाना होगा।