BSA Education News Update
KESHARI NEWS24
RTI : बीएसए के रिक्त पदों की जानकारी नहीं दे रहा बेसिक शिक्षा विभाग
नौकरी पाने के लिए परीक्षा देने के साथ रिक्त पदों को भर्ती में शामिल कराने के लिए भी लंबी जद्दोजहद करनी पड़ रही है। प्रतियोगियों को जानकारी मिली है कि बीडीओ की तरह बीएसए यानी बेसिक शिक्षाधिकारियों के रिक्त पदों को भी पीसीएस भर्ती में शामिल नहीं किया जा रहा है।
रिक्त पदों का प्रभार दूसरे बीएसए को देकर काम चलाया जा रहा है। प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति के मीडिया प्रभारी अवनीश पांडेय ने आरटीआई के तहत मई 2018 में बीएसए के रिक्त पदों की जानकारी लेने का प्रयास शुरू किया, दो साल हो गए पर उन्हें यह जानकारी नहीं मिल सकी। 29 मई 2018 को उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग के सचिव से आरटीआई के तहत जानकारी मांगी थी कि प्रदेश में बीएसए के कुल कितने पद हैं, वर्तमान में कितने कार्यरत हैं?