भारतीयों को लेकर UAE से लौटे दो विमान, 363 यात्रियों की केरल में लैंडिंग
केंद्र सरकार के जरिए अब विदेशों में फंसे भारतीय नागरिकों को देश वापस लाया जा रहा है. इस बीच केरल के कोच्चि में अबू धाबी से भारतीयों को लेकर आए पहले विमान ने लैंडिंग की.
- 181 भारतीयों को लेकर पहली फ्लाइट कोच्चि पहुंची
- 182 यात्रियों के साथ दूसरी फ्लाइट कोझिकोड पहुंची
कोरोना वायरस के संकट के कारण देश में लॉकडाउन लागू है. लॉकडाउन के कारण हवाई सफर पर ब्रेक लगा हुआ है. हालांकि केंद्र सरकार के जरिए अब विदेशों में फंसे भारतीयों को देश वापस लाया जा रहा है. इस बीच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से भारतीयों को लेकर आए पहले दो विमानों ने केरल में लैंडिंग की. इन विमानों के जरिए 363 भारतीयों को वापस लाया गया है.
यूएई के अबू धाबी से भारतीयों को लेकर एयर इंडिया एक्सप्रेस की पहली फ्लाइट कोच्चि पहुंची. नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्विटर के जरिए बताया कि मिशन वंदे भारत की शुरुआत हो चुकी है. पहली दो फ्लाइट भारतीयों को यूएई से लेकर आ चुकी है.
नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी के मुताबिक 181 यात्रियों के साथ पहली फ्लाइट अबू धाबी से कोच्चि में लैंड हुई. इनमें 177 यात्रियों के साथ 4 बच्चे शामिल हैं. वहीं 182 यात्रियों के साथ दूसरी फ्लाइट दुबई से कोझिकोड पहुंची. इसमें 177 यात्रियों के साथ 5 बच्चे शामिल हैं. वहीं अब राज्य सरकार उनके अनिवार्य 14 दिन के क्वारनटीन की व्यवस्था करेगी.
वंदे भारत मिशन के तहत विदेशों में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाया जा रहा है. वहीं यूएई से भारतीय नागरिकों के लेकर आने के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एयर इंडिया और नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी को धन्यवाद दिया.
वहीं अब वंदे भारत मिशन से बाहरी देशों में फंसे भारतीयों को वापस लेकर आया जाएगा. सिंगापुर में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए एयर इंडिया की पहली फ्लाइट आज रात राजधानी दिल्ली से रवाना होगी. वहीं फ्लाइट कल सुबह भारत लौटेगी.
फंसे हुए भारतीयों को लाया जाएगा
बता दें कि वंदे भारत मिशन के तहत एयर इंडिया 12 देशों में फंसे 1 लाख 93 हजार भारतीय नागरिकों को वापस लाएगा. वहीं अमेरिका से भारतीयों के आने का सिलसिला 9 मई से शुरू होगा. अमेरिका के कई शहरों से भारत के कई शहरों के बीच कॉमर्शियल फ्लाइट की सेवा शुरू की जाएगी.