UP Board 10th, 12th Result 2020: यूपी बोर्ड की 90 फीसदी कॉपियों का मूल्यांकन पूरा, जल्द आयेगा यूपी बोर्ड का रिजल्ट
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की 90 फीसदी कॉपियों का मूल्यांकन पूरा हो चुका है। ऐसे में बोर्ड जल्द से जल्द यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के रिजल्ट की तैयारियों में लगा हुआ है। बताया जा रहा है कि यूपी बोर्ड की बाकी की कॉपियों का मूल्यांकन भी इस सप्ताह पूरी हो जाने की उम्मीद है। इसलिए कहा जा रहा है कि यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट जून के आखिरी सप्ताह में जारी हो सकता है।
साल 2019 में हाईस्कूल में 80.07 प्रतिशत परीक्षार्थी और इंटरमीडिएट में 70.06 प्रतिशत परीक्षार्थियों को सफलता मिली थी। 2018 की तुलना में हाईस्कूल के उत्तीर्ण प्रतिशत में 4.91 की वृद्धि हुई थी और इंटरमीडिएट में 2.37 की कमी हुई थी। हाई स्कूल की परीक्षा में गौतम रधुवंशी और इंटर की टॉपर तनु तोमर ने टॉप किया था।
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 56 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं के परिणाम 24 अप्रैल तक घोषित होने थे। लेकिन कोरोना महामारी और लॉकडाउन के चलते इसमें काफी देरी हो गई है।