Headlines
Loading...
UP Prayagraj : कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान के लिए बनाया Android Mobile App

UP Prayagraj : कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान के लिए बनाया Android Mobile App

पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है। इस घातक बीमारी का इलाज न मिलने के कारण अब तक हम सोशल डिस्टेंसिंग और जांच पर ही निर्भर हैं। एमएनएनआईटी ने एक अनूठा मोबाइल एप तैयार किया है जिससे कोरोना संदिग्धों की पहचान बड़ी आसानी से हो सकेगी। संस्थान और जिला प्रशासन मिलकर जल्द ही इस एप को शहर के लिए लांच करेंगे। फिलहाल सिर्फ डॉक्टर और मेडिकल स्टोर संचालकों के मोबाइल में यह एप रहेगा। मरीज चाहेगा तो स्वयं एप डाउनलोड कर सकता है। इस एप जरिए केंद्र एवं प्रदेश सरकार स्वास्थ विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को शहर में कोरोना संदिग्धों का आंकड़ा भेज सकेंगे।


संस्थान के निदेशक प्रो. राजीव त्रिपाठी ने बताया कि कोरोना संदिग्धों की पहचान के लिए यह एप तैयार किया गया है। यदि कोरोना सिस्टम से मिलता जुलता कोई भी मरीज मेडिकल स्टोर या किसी भी क्लीनिक अथवा हास्पिटल में दवा लेने जाएगा तो डॉक्टर उसकी बताई समस्या को समझेगा। यदि कोरोना से मिलते-जुलते लक्षण पर उसका नाम, उम्र, समस्या, कौन सी दवा दी, कहां का रहने वाला है और मोबाइल नंबर एप पर अपलोड कर देगा। इस एप के माध्यम से कंट्रोल रुम में बैठा व्यक्ति उसकी स्क्रीनिंग आसानी से कर लेगा। प्रो. त्रिपाठी ने बताया कि एप को लांच करने की तैयारी चल रही है। उसे जल्द ही लांच किया जाएगा। यदि शहर में प्रभावी रुप से काम करने लगेगा तो शासन के माध्यम से प्रदेश लेवल पर इसे शुरू कराने पर बात की जाएगी।