Headlines
Loading...
Varanasi Corona Update : सात नए इलाके सील, हॉटस्पॉट की संख्या बढ़कर 55 हुई .

Varanasi Corona Update : सात नए इलाके सील, हॉटस्पॉट की संख्या बढ़कर 55 हुई .

• KESHARI NEWS24 ,Wed, 20 May 2020 09:01 PM•

वाराणसी में बुधवार को आठ नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद सात नए इलाकों को हॉटस्पॉट बनाते हुए सील कर दिया गया। नए इलाकों के साथ ही वाराणसी में हॉटस्पॉट की संख्या बढ़कर 55 हो गई है। इनमें से 20 हॉटस्पॉट ग्रीन जोन में आ चुके हैं। एक्टिव हॉटस्पॉट की संख्या 35 है। इसमें 05 आरेंज जोन और 30 रेड जोन है। 

वहीं, बुधवार को पंडित दीनदयाल राजकीय चिकित्सालय में भर्ती 6 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के फॉलोअप सैंपल का परिणाम निगेटिव आने के कारण स्वस्थ घोषित कर डिस्चार्ज कर दिया गया। ठीक हुए 6 मरीजों में दो वाराणसी के हैं। दोनों मरीज मदनपुरा हॉटस्पॉट में पॉजिटिव आए 75 वर्षीय मरीज की कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग से संबंधित थे। जनपद आज 133 सैंपल लिये गए। इस प्रकार जनपद में अब तक 4088 सैंपल लिए जा चुके हैं। इसमें 3408 सैंपल का परिणाम मिल चुका है। 680 सैंपल का परिणाम आना बाकि है।

अधिकारियों के अनुसार जिन नए इलाकों को हॉटस्पॉट बनाया गया है उनमें चौबेपुर का नारायणपुर, जन्सा का कुरौना, चौबेपुर का खरगीपुर, लोहता का खेवसीपुर, चेतगंज का हबीबपुरा, सिगरा का माधोपुर और कोतवाली दुल्ली गड़ही है। 


जिलाधिकारी के अनुसार हॉटस्पॉट क्षेत्रों में सेनेटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है। कान्टेक्ट ट्रेसिंग के जरिये पॉजीटिव मरीज के घर के सदस्यों और उनके निकट सम्पर्क मे आने वाले व्यक्तियों को चिन्हित किया जा रहा है। लक्षण मिलने वालों की सैम्पलिंग भी कराई जा रही है। क्षेत्रीय निवासियों का भी स्वास्थ्य परीक्षण, थर्मल स्कैनिंग की जा रही है। पॉजीटिव मरीज के परिवार के सदस्यों और उनके निकट सम्पर्क मे आने वाले चिन्हित व्यक्तियों को होम क्वारंटीन के लिए निर्देशित किया जा रहा है।

वाराणसी में बुधवार को आठ और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। नए मामलों के साथ ही बनारस में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 123 हो गई है। इसमें से चार लोगों की मौत हो गई है। 70 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं l एक्टिव मरीजों की संख्या 49 है .