#hindinews #Google.news #Kesharinews24
KESHARI NEWS24
Varanasi Lastest News Update
Varanasi : अहमदाबाद से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आये प्रवासी मजदूरों की संख्या में वृद्धि , कमिश्नर और IG ने कैंट स्टेशन पर व्यवस्थाओं किया निरीक्षण
वाराणसी। कैंट स्टेशन पर हर रोज लगभग 10 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें प्रवासी मजदूरों को गृह जनपद के लिए लेकर आ रहे है। श्रमिकों की स्टेशन पर ही मेडिकल चेकअप और रेजिस्ट्रेशन करने के बाद सभी को बसो के द्वारा उनके गंतव्य गृह जनपद भेजा जा रहा है।
कैंट स्टेशन पर शनिवार की सुबह जब अहमदाबाद से श्रमिक स्पेशल ट्रेन पुहंची तो मौके पर कमिश्नर दीपक अग्रवाल और आईजी भी मौजूद रहें।
दोनों अधिकारियों ने श्रमिकों के लिए किये गए हर इंतजाम का निरीक्षण भी किया। स्टेशन पर हर रोज लगभग 10 हजार से भी अधिक प्रवासी यात्री आ रहे हैं। जिन्हें थर्मल स्कैनिंग और रजिस्ट्रेशन के बाद रेडवेज बसों द्वारा उनके घर के लिए रवाना किया गया .
कैंट चौकी इंचार्ज रिजवान बेग अपनी टीम सहित जीआरपी, आरपीएफ के जवान भी प्रवासियों को व्यवस्थित करने में लगे हैं। कमिश्नर दीपक अग्रवालन ने कहा कि वाराणसी आने वाले प्रवासी मजदूरों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिसे देखते हुए आस-पास के जनपदों के लिए भी ट्रेन सुविधाएं शुरु कर दी गई हैं।
सभी प्रवासियों की स्कैनिंग की जा रही है और रजिस्ट्रेशन कर के ही उन्हें छोड़ जा रहा है। प्रवासियों के खाने-पीने के भी इंतजाम किया गए हैं। हर रोज यहां बढ़ती संख्या को देख अब मंडुआडीह स्टेशन पर भी ट्रेन स्टॉपेज किया जाएगा। कैंट स्टेशन के बाद कमिश्नर और आइजी मंडुआडीह स्टेशन का भी निरीक्षण किया।