#Hindi.news. Live.news Hindi.tvnews.live.update.bulltein.morning.news
#hindinews #Google.news #Kesharinews24
KESHARI NEWS24
Varanasi Lastest update
Varanasi : Lal Bahadur Shastri Airport पर विमान सेवा आज से शुरू , मौके पर निरीक्षण करते एसएसपी और डीएम ,
वाराणसी। उड्डयन मंत्रालय के आदेश पर फिर से विमान सेेेवा शुरू कर दिया गया है। दो महीने बाद घरेलू विमानों ने अपनी उड़ाने भरी है। सोमवार को 10.35 बजे पहली विमान दिल्ली से इंडिगो एयरलाइंस वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचा। हवाई अड्डा खुलते ही दिल्ली और अहमदाबाद से यात्री आ गए हैं।
जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा और एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने खुद एयरपोर्ट पहुंचकर सभी व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया।
विमान के आने के बाद 10-10 यात्रियों का ग्रुप बनाकर उन्हें विमान से बाहर निकाला गया। इसके बाद सभी यात्रियों की एयरोब्रिज पर थर्मल स्कैनिंग किया गया। यात्रियों के बैग को भी सैनिटाइज किया जा रहा है तथा शारीरिक दूरी के नियमों को भी ध्यान रखा जा रहा है। विमान आने से पहले ही जाने वाले यात्री भी एयरपोर्ट पर पहुंच गए और उनकी जांच पड़ताल कर उनको टर्मिनल भवन में प्रवेश दिया जा रहा है।
एयरपोर्ट निदेशक आकाशदीप ने बताया की तैयारियां पूरी हैं और यात्रियों की बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है। सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन कराया जा रहा है। इसके अलावा कहीं कोई चूक और लापरवाही ना हो इस को ध्यान में रखते हुए एयरपोर्ट निदेशक और सीआईएसएफ के कमांडेंट सुब्रत झा खुद मोर्चा संभाले हुए हैं और सभी स्थानों पर निगरानी कर रहे हैं।