Headlines
Varanasi :  मणिकर्णिका घाट पर दिखा अद्भुत नजारा , जिसे देखकर हैरान रह गया लोग ,

Varanasi : मणिकर्णिका घाट पर दिखा अद्भुत नजारा , जिसे देखकर हैरान रह गया लोग ,



• KESHARI NEWS24, Sun17,May 2020 • 

वाराणसी कोरोना महामारी के इस दौर में कही न कही कुछ ऐसे समचार आ जाते है जिसे सुनकर हैरानी होती है काशी के मणिकर्णिका घाट पर आज कुछ ऐसा ही नजारा दिखा जिसे देखकर हैरानी हुई ,भोर के समय लिया गया चित्र में अद्भुत दृष्य था  

मणिकर्णिका घाट पर सुबह टहलने वाले में से एक चिकित्सक ने जलती हुई एक चिता की फोटो खिची जो असामान्य लगा फोटो को गौर से देखा तो लगा कि,जैसे,चिता से लौ-ज्योति-पुंज निकल कर,ऊपर की ओर जा रही है और कोई दो लम्बे हाथों से उसे ले जा रहे हो,, यह अद्भुत चित्र उक्त चिकित्सक ने अपने मोबाईल से खीचकर लोगो को दिखाई तो चर्चा का विषय बन गया 

चिकित्सक ने बताया ऐसा अलौकिक चित्र मैंने अभी तक नहीं देखी,, सोचने पर विवश हु कि यह आत्मा है जिसे शिव जी स्वर्ग में स्थान दे रहे है पुराणों में काशी को मोक्ष की नगरी बताया गया है उन्होंने बताया अलौकिक चित्र अद्भुत है जिसे जाँच के बाद पुष्टि की जा सकती है  .


- संतोष कुमार केसरवानी की रिपोर्ट - 

Related Articles