
KESHARI NEWS24
UP news
UP Chandauli : जलीलपुर शिव मंदिर के समीप खड़े वाहन से कागजात और बैटरी और अन्य कीमती सामान चोरी
वाहन स्वामी के अनुसार 12 बजे दोपहर वह गाड़ी को सुरक्षित देख कर वाराणसी आवश्यक कार्य हेतु चले गए थे ।
शाम 5 बजे वापस आकर देखा तो वाहन का डैशबोर्ड लॉक तोड़ कर गाड़ी में रखा वाहन का कागजात और नयी बैटरी तथा वाहन का जैक , मोबाइल चार्जर चोरी थी । डैशबोर्ड का अन्य समान बिखरा पड़ा हुआ था।
चोरी की घटना की सूचना वाहन स्वामी द्वारा शनिवार 27 जून की शाम में चौकी जलीलपुर में सूचना दिया।
सूचना के पश्चात पुलिस ने गाड़ी की स्थिति का जायजा लिया ।
स्थानीय पुलिस चौकी द्वारा घटना पर कार्यवाही करने का मोहलत मांगा गया है।
वाहन स्वामी केशरी न्यूज़24 के चीफ़ एडिटर हैं । वाहन स्वामी ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन परिवार सद्स्य भी है