Headlines
Loading...
मेरठ :  स्टूडेंट को प्रमोट नहीं करने के विरोध में एनएसयूआई ने उठाई  झाड़ू

मेरठ : स्टूडेंट को प्रमोट नहीं करने के विरोध में एनएसयूआई ने उठाई झाड़ू


चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय सहित प्रदेश के समस्त विश्वविद्यालयों में अभी तक स्टूडेंट को प्रमोट नहीं करने के विरोध में एनएसयूआई ने मंगलवार को झाड़ू उठा ली। प्रदेश अध्यक्ष रोहित राणा के नेतृत्व में स्टूडेंट ने मेरठ कॉलेज के शताब्दीद्वार पर झाड़ू लगाई। 
स्टूडेंट ने कहा कि प्रदेश सरकार और विवि ने अभी तक बिना परीक्षा प्रमोट करने पर कोई निर्णय नहीं लिया है। सरकार परीक्षा कराने के लिए कह रही है, जबकि प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना संक्रमण के मामले निरंतर बढ़ रहे हैं। उत्तर प्रदेश में परिक्षाओं के विरोध में ट्विटर पर 'नो एग्जाम' मूवमेंट भी चलाया जा रहा है जिसमें अभी तक एक लाख 20 हजार ट्वीट किए जा चुके हैं। स्टूडेंट कोरोना काल में परीक्षा देने से साफ इंकार कर रहे हैं।