उत्तरप्रदेश, हरियाणा और उत्तराखंड ने कोरोना महामारी के मद्देनजर टाला कांवड़ यात्रा
हर साल कांवड़ यात्रा जुलाई यानी सावन महीने में होती है। भगवान शिव की पूजा के लिए लाखों कांवड़िये अपने इलाकों से उत्तराखंड के हरिद्वार, गुरुमुख और गंगोत्री जाते हैं। गंगाजल कांवड़ में भरकर लाते हैं और अपने यहां शिव मंदिरों में पूजा करते हैं।
दिल्ली में तीन दिन में 9 हजार से ज्यादा मामले बढ़े
उधर, covid19india.org के आंकड़ों के मुताबिक, सिर्फ 8 दिन में संक्रमितों का आंकड़ा 3 से 4 लाख हो गया। देश में 12 जून को मरीजों की संख्या 3 लाख हुई थी, जो शनिवार (20 जून) को बढ़कर 4 लाख पार कर गई। शनिवार को रिकॉर्ड 15898 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। दिल्ली में भी लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। राजधानी में तीन दिन में 9 हजार से ज्यादा मामले बढ़े। शनिवार को रिकॉर्ड 3630 पॉजिटिव सामने आए। इससे पहले 19 जून को 3137 और 18 जून को 2877 मामले सामने आए थे। दिल्ली में कल रिकॉर्ड 77 मौतें भी हुईं।