Headlines
Loading...
Coronavirus : उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमी , 24 घंटे में 141 नए केस, एक की मौत

Coronavirus : उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमी , 24 घंटे में 141 नए केस, एक की मौत




उत्तर प्रदेश में बुधवार को काफी दिनों बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 200 से नीचे आई है। राहत की बात यह भी है कि बुधवार को कोरोना संक्रमित केवल एक मरीज की मौत हुई। बुधवार को  कोरोना वायरस मरीजों के 141 मामले सामने आए जिसके साथ प्रदेश में अब कुल 8,870 लोग संक्रमित हो चुके हैं।बुधवार को सबसे ज्यादा 19 मरीज बुलंदशहर में पाए गए। वहीं, मऊ में एक कोरोना मरीज की जान चली गई। प्रदेश में कुल मौतों का आंकड़ा 230 तक पहुंच गया है। यूपी में अब तक 2466 प्रवासी श्रमिक संक्रमित हुए हैं। बुधवार को 81 मरीज ठीक होकर घर चले गए। अब तक डिस्चार्ज होने वाली संख्या 5257 है। प्रदेश में सबसे ज्यादा 45 मौतें आगरा में हुई हैं। इसके बाद मेरठमें 29 और अलीगढ़ में 16 मौतें हुई हैं।


पिछले 24 घंटे में 141 नए मरीजों में बुलंदशहर 19, हरदोई 16, जौनपुर 10, आगरा आठ ,मेरठ सात, नोएडा दो, लखनऊ चार, कानपुर नगर एक, ग़ाज़ियाबाद तीन, फ़िरोज़ाबाद एक, रामपुर तीन, अलीगढ़ आठ, हापुड़ एक, सिद्धार्थ नगर नौ, ग़ाज़ीपुर सात, आजमगढ़ तीन, बिजनौर दो, प्रयागराज तीन, बहराइच दो, गोरखपुर तीन, गोंडा दो, लखीमपुर एक, महाराजगंज दो, फतेहपुर एक, रायबरेली एक, बागपत दो, औरैया दो, बलरामपुर एक, फर्रुखाबाद तीन, उन्नाव एक, एटा चार, चित्रकूट तीन, मऊ चार, हाथरस एक और मिर्जापुर एक  मरीज शामिल है।