Home › Kanpur.news › KESHARI NEWS24 Kanpur.news KESHARI NEWS24 Coronavirus Update : बिहार में कोरोना से अब तक 31 की हुई मौत, पांच हजार से अधिक संक्रमित मिलें मंगलवार, जून 09, 2020 KESHARI NEWS24 A+ A- •पटना • बी .के. केशरी •बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है.बिहार कोरोना संक्रमण के मामले में पांच हजार का आंकड़ा अब पार कर चुका है. प्रदेश में रविवार को कोरोना के 239 नए मामले सामने आने के बाद सोमवार को 177 नए कोरोना मरीज पाये गये. इसके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5247 पहुच गई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार अब तक कुल 31 कोरोना पॉजिटिवों की मौत हो चुकी है. वहीं बिहार में कोरोना से ठीक होने वालों मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है, राज्य में अब तक 2542 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर लौट चुके है. सूबे के सभी 38 जिलों में कोरोना महामारी ने अपनी दस्तक दे दी है. Share On Facebook Share On twitter