KESHARI NEWS24
UP news
यूपी बरेली : दोस्तों नें ही किया E-Rickshaw बैटरी के लिए ईट से सिर कुचकर दोस्त की हत्या , पुलिस ने किया मामलें का खुलासा
पुलिस (Police) की पूछताछ में विशाल ने अपने गुनाह को कबूल करते हुए बताया कि उसने कमल को बड़ा बाईपास पर ले जाकर इसाक की मदद से उसकी हत्या (Murder) कर दी.

पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी विशाल गुप्ता ही वो शख्स है, जिसने दोस्ती के रिश्ते को बदनाम किया. दरअसल विशाल की कमल से काफी घनिष्ठ दोस्ती थी. दोनों ई-रिक्शा चलाते थे. कमल ने हाल में अपने ई-रिक्शा में चार नई बैटरी लगवाई थीं. नई बैटरी को देख विशाल की नीयत खराब हो गई. और उसने अपने एक साथी इसाक की मदद से कमल को एकांत में ले जाकर ईंट से कूच कर मार डाला. हत्या को 6 जून को अंजाम दिया गया.