
Kanpur.news
KESHARI NEWS24
UP news
ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी पुलिस और बदमाशों के बीच मंगलवार तड़के हुई जबर्दस्त मुठभेड़ में छह बदमाश और दो पुलिस कर्मी गोली लगनी से घायल हो गए।
पुलिस उपायुक्त (तृतीय जोन) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार तड़के थाना दादरी पुलिस जांच कर रही थी, तभी एक ट्रक तेजी से आता हुआ दिखाई दिया। जब पुलिस ने ट्रक को रोकने का प्रयास किया तो ट्रक में सवार बदमाशों ने पुलिस कर्मियों पर गोलियां चलाईं। इसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने भी गोली चलाईं।
डीसीपी ने बताया कि इस मुठभेड़ में छह बदमाश और दो पुलिस कर्मी घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। डीसीपी ने बताया कि बदमाशों के पास से पुलिस ने चोरी का सामान बरामद किया है।