Headlines
Loading...
Petrol and Diesel Price : जानिए  29 जून का क्या हैं , पेट्रोल , डीजल के भाव

Petrol and Diesel Price : जानिए 29 जून का क्या हैं , पेट्रोल , डीजल के भाव

KESHARI NEWS24

देश में पेट्रोल और डीजल के मूल्यों में वृद्धि के 23 वें दिन ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने सोमवार को भी पेट्रोल-डीजल के रेट में बढ़ोतरी की है। सोमवार को पेट्रोल की कीमत में 5 पैसे और डीजल की कीमत में 13 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। अब दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 80.43 रुपये और डीजल के लिए 80.53 पैसे चुकाने होंगे।  इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के मुताबिक 29 जून 2020 को दिल्ली (Delhi), मुंबई (Mumbai), कोलकाता (Kolkata) और चेन्नई (Chennai) में डीजल और पेट्रोल के मूल्य सूची :

शहरपेट्रोल (रुपये/लीटर)

डीजल (रुपये/लीटर)

दिल्ली80.4380.53
मुंबई87.1978.83
चेन्नई83.6377.72
कोलकाता82.175.64