
UP news
औषधि वितरण कक्ष में जाकर दवाओं की उपलब्धता देखी और एआरवी की जानकारी ली। इस पर फार्मासिस्ट राजेंद्र प्रसाद वर्मा, अरविंद सारस्वत ने बताया कि एआरवी उपलब्ध है जो शारीरिक दूरी का पालन करते हुए अलग काउंटर बनाकर लगाई जा रही है। एक्स-रे कक्ष में जानकारी ली वहां टेक्निशियन अवकाश पर था बताया गया कि मशीन ठीक काम कर रही है। एसडीएम ने ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक के उपरांत पैथोलॉजी कक्ष में जाकर विस्तार से जानकारी ली तो बताया कि हमारे यहां पैथोलॉजी चालू है और सभी प्रकार की जांच हो रही है। सीएमएस डॉ संदीप गुप्ता ने बताया कि हमने चारों ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों का स्टाफ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ही नियुक्त कर रखा है जो सब मिलकर वर्तमान ड्यूटी को बखूबी निभा रहे हैं।