Headlines
Loading...
SP ने आपराधिक मामलों में आई तेज़ी से जताई चिंता

SP ने आपराधिक मामलों में आई तेज़ी से जताई चिंता


गढ़वा पुलिस अधीक्षक श्रीकांत सुरेश राव खोटरे ने पुलिस अधिकारियों के साथ शनिवार की देर शाम समीक्षा बैठक की। उन्होंने अपराध नियंत्रण पर अंकुश लगाने को लेकर पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया। साथ ही हाल के दिनों में घटित आपराधिक घटनाओं पर चिता जताते हुए इस संबंध में अब तक किए गए अनुसंधान की जानकारी हासिल की।
 उन्होंने क्राइम कंट्रोल के लिए नियमित रूप से वाहन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया। साथ ही नक्सल प्रभावित इलाकों से संबंध रखने वाले डीएसपी तथा थाना प्रभारी से नक्सल गतिविधि की भी जानकारी ली। उन्होंने अनवरत चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान की निरंतरता बनाये रखने की बात कही। 

इनके द्वारा थाना में आने वाले लोगों से मैत्रीपूर्ण व्यवहार किये जाने का निर्देश पुलिस पदाधिकारी को दिया गया। ताकि लोग अपनी समस्या को बगैर किसी संकोच के पुलिस पदाधिकारी के समक्ष रख सकें। बैठक में एसडीपीओ बहामन टूटी, मुख्यालय डीएसपी दिलीप खलखो, रंका के डीएसपी मनोज कुमार, श्रीबंशीधर नगर के डीएसपी अजीत कुमार समेत सभी पुलिस इंस्पेक्टर एवं थानेदार उपस्थित थे।