
KESHARI NEWS24
UP news
लखनऊ विश्वविद्यालय में सत्र 2020-21 में प्रवेश के लिए इस बार और भी मारामारी हो सकती है। यहां प्रवेश के लिए अब तक हुए पंजीकरण की संख्या देखकर यही लग रहा है। हालत यह है कि एलएलबी पांच वर्षीय की एक सीट के करीब 33 दावेदार हैं। वहीं बीकॉम की एक सीट पर 13 दावेदार हैं।
जानकारी के अनुसार यही हाल पीजी में भी है। यहां एलएलएम की एक सीट के लिए भी 33 दावेदार हैं।
लविवि ने आवेदन की अन्तिम तिथि 13 जून निर्धारित की है।
जिसे बढ़ाकर 30 जून किया जाना तय हो चुका है। विवि के स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए अभी तक लगभग 38 हजार छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया है। वहीं पीजी के लिए लगभग 17 हजार पंजीकरण हुए हैं। विवि 30 जून तक प्रवेश के लिए आवेदन लेगा। उसके लगभग एक महीने बाद प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी। ऐसे में प्रवेश परीक्षा जुलाई के अन्तिम सप्ताह तक होना संभावित है।