KESHARI NEWS24
UP news
UP : लखनऊ: निर्वस्त्र होकर युवतियों को करता था वीडियो कॉल, 71 शिकायतों के बाद गिरफ्तार
वर्ष 2017 से अब तक ठाकुरगंज के लक्ष्मीकांत के खिलाफ फोन और सोशल मीडिया (Social Media) पर युवतियों से छेड़छाड़ की 71 शिकायतें दर्ज की गई हैं

एडीजी नीरा रावत ने बताया कि वीमेन पॉवर लाइन के एडीजी के पद की जिम्मेदारी संभालने के बाद ही उन्होंने यहां लिखी शिकायतों के बारे में जानकारी ली तो पता चला कि 2017 से अब तक ठाकुरगंज के लक्ष्मीकांत के खिलाफ फोन और सोशल मीडिया पर युवतियों से छेड़छाड़ की 71 शिकायतें दर्ज थीं. इस बाबत उन्होंने लखनऊ पुलिस कमिश्नर से बातचीत की, जिसके बाद लक्ष्मीकांत को ठाकुरगंज पुलिस ने आईटी एक्ट, छेड़छाड़ और धमकाने की धाराओं में गिरफ्तार कर लिया.
एडीजी नीरा रावत ने बताया 28 वर्षीय लक्ष्मीकांत पेशे से निजी ड्राइवर है और वह आदतन अपराधी है. अलग-अलग जगहों से महिलाओं, युवतियों के नंबर प्राप्त करने के बाद अश्लील मैसेज, फोन कॉल, वीडियो कॉल आदि करके महिलाओं को परेशान करता था. वीमेन पावर लाइन की ओर से कई बार लक्ष्मीकांत को चेतावनी भी दी गई, लेकिन वह सुधरने को तैयार नहीं था. इसके बाद अब आपराधिक मामला दर्ज करवा कर उसको गिरफ्तार किया गया है.
न्यूड होकर करता था कॉल