जिला कृषि अच्छा अधिकारी आरडी वर्मा ने बताया कि प्रदेश में टिड्डी दल की दस्तक देने के बाद इन पर अंकुश लगाने को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई हैं, टीम का गठन कर दिया गया है। अन्य विभागों का भी सहयोग मिल रहा है, प्रभावित इलाकों में दवाओं के छिड़काव के लिए ट्रैक्टर चालित स्प्रेयर मशीनों का भी इंतजाम कर लिया गया।
इसके अलावा अफसरों की ओर से लगातार किसानों को गोष्ठी के माध्यम से जागरुक किया जा रहा है।
जिले के ब्लॉकों की टीम लगातार निगरानी कर रही हैं।
यूपी के प्रयागराज में भी केमिकल्स का स्प्रे कराकर कंट्रोल किया जा रहा है। सभी संबंधित विभागों गन्ना, हार्टिकल्चर, रेशम, कृषि, फायर ब्रिगेड, नगरपालिका, कृषि विज्ञान केन्द्र आदि से समन्वय स्थापित किया जा रहा है।