
KESHARI NEWS24
UP news
UP Board 10th/12th Exam : 27 जून की दोपहर 12:30 बजें घोषित होगा रिजल्ट
परिणाम स्वरूप स्टूडेंट्स को रिजल्ट चेक करने में अत्यंत परेशानी का सामना करना पड़ सकता हैं ,
यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा 2020 पर एक पैनी नजर
यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा 12 कार्य दिवसों में और इंटरमीडिएट की परीक्षा 15 कार्यदिवसों में लॉकडाउन के पूर्व ही संपन्न हो चुकी थी. बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य भी 16 अप्रैल को शुरू हुआ गया था परन्तु कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था. बाद में 5 मई से ग्रीन जोन में तथा 12 मई से ऑरेंज जोन में और 19 मई से रेड जोन में मूल्यांकन कार्य प्रारंभ किया गया. कक्षा 12वीं का प्रैक्टिकल एग्जाम, जिनका किसी कारणवश छूट गया था, 9 और 10 जून को करवा लिया गया.
मौजूदा समय में यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य, तथा 12वीं कक्षा का प्रैक्टिकल एग्जाम आदि करीब – करीब सभी कार्य पूरे हो चुके हैं. यूपी बोर्ड रिजल्ट की तैयारी भी तेज गति से हो रही है. उम्मीद है कि 25 जून तक रिजल्ट को तैयार लिया जायेगा. तथा 27 जून को यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा.