UP Covid-19 : में कोरोना के रिकॉर्ड 502 नए केस सामने आए, कुल मामले 10 हजार के करीब
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ेत ही जा रहे हैं। बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 502 मरीजों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है। इस तरह कुल संक्रमितों की संख्या 10 हजार के पास जा पहुंची है। शुक्रवार को प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में फिलहाल कोरोना के 3828 सक्रिय मामले हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वहीं अबतक 5648 लोगों उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं। प्रसाद ने कहा कि कोरोना महामारी की चपेट में आकर प्रदेश में अभी तक 257 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अभी तक 9733 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है।
उन्होंने बताया कि गुरुवार को अधिकतम नमूनों की जांच की गई। कुल 12,589 नमूने विभिन्न प्रयोगशालाओं में जांचे गए। प्रसाद ने बताया कि पूल टेस्टिंग के तहत गुरुवार को ही पांच पांच सैंपल के 1,036 और 10-10 नमूनों के 167 पूल लगाए गए। प्रमुख सचिव ने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं ने 12,80, 833 प्रवासी श्रमिकों एवं कामगारों का सर्वेक्षण किया। इनमें से 1,163 में कोरोना वायरस संक्रमण के कोई ना कोई लक्षण पाए गए। सभी की जांच हो रही है।