Headlines
Loading...
UP Gorakhpur : टिक टॉक पर बावर्दी डांस करते सिपाहियों का वीडियो वायरल, कप्‍तान ने देखा तो किया लाइन हाजिर

UP Gorakhpur : टिक टॉक पर बावर्दी डांस करते सिपाहियों का वीडियो वायरल, कप्‍तान ने देखा तो किया लाइन हाजिर

टिक टॉक पर बावर्दी डांस करते हुए गोला थाना के दो सिपाहियों का वीडियो वायरल होते ही एसएसपी ने उन्हें लाइन हाजिर कर दिया। वीडियो के बारे में एक हफ्ता पहले ही थाना को पता चल गया था और वहीं पर उन्हें पहरा का दण्ड देकर मामला दबा दिया गया था मगर शनिवार को वीडियो वायरल होते ही अफसरों के सामने गुजरा तो उनपर गाज गिर गई। डांस करना और उसे पोस्ट करना कोई गुनाह नहीं है मगर अफसर इस बात पर खफा हुए कि उन्होंने बावर्दी यह हिमाकत क्यों की।

जिले के गोला थाना पर तैनात सिपाही विवेक कुमार थाने के हल्का नम्बर तीन और प्रदीप कुमार हल्का नम्बर चार में तैनात हैं। टिॅकटॉक पर वीडियो बनाना उनका शौक है। पर बा-वर्दी में वीडियो बनाकर जब उन्होंने इस शौक को पूरा करने की कोशिश की तो फंस गए। सेलिब्रेटी बनने के लिए उन्होंने वर्दी और डण्डा लेकर ठुमके लगाए और उसका वीडियो बनाकर टिक टॉक पर डाल दिया। पुलिस वालों का डांस लोगों को भा गया और उन्होंने उसे खूब वायरल करना शुरू कर

दिया।