Headlines
Loading...
UP Kanpur : पुरवाई हवाओं से बढ़ी उमस, अगले तीन तक गर्मी से राहत नहीं

UP Kanpur : पुरवाई हवाओं से बढ़ी उमस, अगले तीन तक गर्मी से राहत नहीं


आगामी दिनों मौसम में फिर आएगा बदलाव, तीन दिनों तक होगी बारिश

अभिषेक गुप्ता /KESHARI NEWS24

 कानपुर,  उत्तर पूर्वी हवाओं के चलने व वातावरण में पर्याप्त नमी के चलते उमस भरी गर्मी बढ़ गयी है। रही सही कसर बिजली की अबाध कटौती पूरी कर देती है। ऐसे में उमस भरी गर्मी से शहरवासी हलाकान हो रहे हैं

और पसीना से तर बतर हो रहे हैं। मौसम विभाग का कहना है कि आगामी तीन दिनों तक स्थानीय स्तर पर तेज आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है। गौरतलब है कि इस वर्ष मौसम का मिजाज मार्च माह से ही बदलने लगा और अब तक शायद ही कोई सप्ताह रहा होगा जब मौसम करवट न लिया हो। कभी आंधी तो कभी तूफान तो कभी बारिश के साथ ओलावृष्टि से किसानों को रवी की फसलों में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इससे किसानों को नुकसान भी हुआ और एक बार फिर जहां तीन दिनों से आसमान साफ होने से लगातार तापमान बढ़ रहा है 

तो वहीं वातावरण में पर्याप्त नमी के चलते उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है। चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम कृषि वैज्ञानिक डा. सुनील पाण्डे ने बताया कि आज अधिकतम तापमान 38.0 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 1.4 डिग्री सेल्सियस कम है। इसी तरह न्यूनतम तापमान 29.8 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 2.4 डिग्री सेल्सियस अधिक है।

 सुबह की आर्द्रता 68 फीसदी रही और दोपहर की आर्द्रता 47 फीसदी दर्ज की गयी है। हवाओं की दिशाएं उत्तर पूर्व हैं और इनकी रफ्तार 7.5 किमी प्रति घंटा रही। बताया कि इस सप्ताह मध्य उत्तर प्रदेश के व्लाक एवं जिला स्तर पर आसमान में हल्के से मध्यम बादल छाए रहने के कारण 14 से 16 जून तक तेज हवाओं के साथ स्थानीय स्तर पर हल्की वर्षा होने की संभावना है ।