यूपी प्रयागराज : UP बोर्ड रिजल्ट की तारीख डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने बताया , जानें कब आयेंगे UP Board Result 2020
बोर्ड के अधिकारियों की उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के साथ मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई बैठक के बाद यह जानकारी दी गई. इस बैठक में बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियों की जांच और परिणामों की तैयारी को लेकर चर्चा की गई. इसमें यह भी जानकारी दी गई कि राज्य बोर्ड द्वारा परीक्षाओं की कॉपियों की जांच का कार्य 99 फीसदी पूरा किया जा चुका है. इससे पहले डॉ दिनेश शर्मा द्वारा जानकारी दी गई थी कि यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2020 की घोषणा जून के अंत या 27 जून तक कर दी जाएगी.
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा 2020 में पंजीकृत संख्याओं पर एक नजर - उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में कुल 3024632 स्टूडेंट्स और इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 2586440 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे. अर्थात दोनों कक्षाओं को मिलकर इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में कुल 56,11,072 स्टूडेंट्स पंजीकृत हुए थे. जहाँ हाईस्कूल में पंजीकृत कुल परीक्षार्थियों में से 1662334 छात्र व 1362298 छात्राएं हैं. तो वहीँ इंटरमीडिएट में पंजीकृत छात्रों की संख्या 1464604 और छात्राओं की संख्या 1121836 है. यूपी बोर्ड के लिए कुल पंजीकृत परीक्षाथियों की संख्या में से 4,80,591 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए. जिसमें हाईस्कूल के 2,79,656 परीक्षार्थी और इंटरमीडिएट के 2,00,935 परीक्षार्थी हैं.
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा 2020: कार्यदिवस - हाईस्कूल की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होकर 12 कार्यदिवसों में 3 मार्च को समाप्त हुई वहीँ इंटरमीडिएट की परीक्षा 15 कार्यदिवसों में 6 मार्च को समाप्त हुई.
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा 2020: उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन - बोर्ड परीक्षा समाप्त होने के बाद 16 मार्च से कॉपियों का मूल्यांकन शुरू हुआ परन्तु कोविड –19 के संक्रमण के बचाव के लिए मूल्यांकन कार्य स्थगित कर दिया गया. उसके बाद ग्रीन जोन के 20 जिलों में 5 मई 2020 से, ऑरेंज जोन के जिलों में 12 मई तथा रेड जोन के 19 जिलों में 19 मई से उतर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन फिर से शुरू किया गया. वर्तमान समय तक 99 प्रतिशत कॉपियों का मूल्यांकन कार्य पूरा हो चुका है. यूपी बोर्ड 10वीं कक्षा की 1,80,19,863 तथा 12वीं कक्षा की 1,29,41,714 उतर पुस्तिकाओं सहित कुल 3,09,61,577 उतर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कराया गया है.