Headlines
Loading...
UP : बरेली बाइक से बाइक की भिड़ंत में एक महिला की मौत

UP : बरेली बाइक से बाइक की भिड़ंत में एक महिला की मौत

बरेली सेंथल में बहेड़ी के उगनपुर गांव के सुंदरलाल की बेटी सीमा देवी का विवाह भोजीपुरा के गांव बिलवा निवासी मुकेश के साथ हुआ था लेकिन पति से विवाद के चलते वह अपनी दो वर्षीय बेटी सोनाक्षी के साथ अपने मायके में रह रही थी। शुक्रवार को वह अपने भाई विनोद कुमार व बेटी सोनाक्षी के साथ डॉक्टर को दिखाने के लिए बाइक से रिठौरा गई थी। डॉक्टर को दिखाने के बाद तीनों घर लौट रहे थे। 

सेंथल-बरौर मार्ग पर फाजिलपुर गांव के पास रेलवे क्रॉसिंग पर तेज गति से आती एक बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में सीमा और उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गयी। टक्कर मारने वाला बाइक सवार घायल महिला और उसकी बेटी का उपचार कराने के लिए उन्हें साथ लेकर टांडा सादात गांव के एक डॉक्टर के क्लीनिक पर लेकर आया जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
 जिसके बाद आरोपी बाइक सवार मौके से खिसक लिया। मौत की सूचना पर उसकी बहन रीना रोती-बिलखती मौके पर पहुंची। पुलिस ने बाइक कब्जे में ले लिया है।