
KESHARI NEWS24
UP news
KESHARI NEWS24
उत्तर प्रदेश के बरेली में दिनदहाड़े कमिश्नरी में कर्मचारियों पर रौब जमाने वाले फर्जी आईएएस को पुलिस ने पकड़ा है। आरोपी को कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया गया है। बुधवार की दोपहर एक युवक फर्जी आईएएस बनकर कमिश्नरी पहुंच गया। यहां पहुंचते ही कर्मचारियों पर फर्जी आईएएस रौब जमाने लगा।
आरोपी की इस तरह को देखकर कुछ कर्मचारियों को शक हुआ तो पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो उसके फर्जी आईएएस होने का खुलासा हुआ। पुलिस से पूछताछ कर अन्य दस्तावजे तलाशने में जुटी है। आरोपी को फिलहाल कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया गया है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी चल रही है।