Headlines
Loading...
UP:  पीएम राहत कोष में रिटायर्ड पुलिस इंस्पेक्टर ने सीएम योगी को दिया एक करोड़ रुपये का चेक

UP: पीएम राहत कोष में रिटायर्ड पुलिस इंस्पेक्टर ने सीएम योगी को दिया एक करोड़ रुपये का चेक

रिटायर्ड पुलिस इंस्पेक्टर पुष्पा दुबे ने शनिवार को  'प्रधानमंत्री राहत कोष' के लिए 01 करोड़ रुपए तथा 'मुख्यमंत्री पीड़ित सहायता कोष' के लिए दस लाख का चेक  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेंट किया। पुष्पा दुबे ने कहा कि कानपुर नगर में उनका प्लाॅट आश्रम है, जिन्हें भी वह दान करना चाहती हैं।

मुख्यमंत्री  ने इस जज्बे की प्रशंसा करते हुए कहा कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  के कुशल मार्गदर्शन में जनता के हितों व कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।   राज्य सरकार भविष्य में आवश्यकता के मद्देनजर उन्हें अपनी सम्पत्ति दान करने के सम्बन्ध में सूचित करेगी।