Headlines
Loading...
UP : मेरठ के कुख्यात बदमाश परमवीर तुगाना की आज गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उपचार के दौरान मौत

UP : मेरठ के कुख्यात बदमाश परमवीर तुगाना की आज गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उपचार के दौरान मौत

KESHARI NEWS24 • Balwant Singh


यूपी मेरठ के कुख्यात बदमाश रहे परमवीर तुगाना की सोमवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। कुख्यात  परमवीर तुगाना को निशाना बनाकर छपरौली क्षेत्र के कूरड़ी गांव में गत 22 जून की देर शाम को बदमाशों ने गोलियां बरसाकर उस समय जानलेवा हमला कर दिया था, जब वह अपने एक मित्र के मकान के बाहर बने चबूतरे पर बैठा हुआ था। इस हमले में परमवीर को पांच गोलियां लगीं थी। 

परमवीर पर हमले के मामले में कुख्यात टीकरी निवासी सुनील राठी के ममेरे भाई सहित छह नामजद समेत 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। लगभग एज सप्ताह से परमवीर का गुरुग्राम के मेदान्ता अस्पताल में उपचार चल रहा था। दो दिन पहले ही उसके पैर में इंस्फेक्शन होने से उसका घुटने के नीचे से पैर भी काटना पड़ा था। पुलिस ने बताया कि उसके शरीर में इंस्फेक्शन बढ़ता ही जा रहा था जो पूरे शरीर में फैल गया था, जिसकी वजह से उसकी मृत्यु हो गई। मृतक  परमवीर की मां वीरमति छपरौली ब्लॉक की प्रमुख रही हैं। भाई और भाभी गांव के प्रधान रहे। परमवीर तुगाना जेल से छूटने के बाद अब जिला पंचायत चुनाव की तैयारी में जुटा था। परमवीर बागपत जिला पंचायत के वार्ड-6 और उसका भाई कृष्णवीर प्रधान वार्ड-7 से चुनाव की तैयारी कर रहा था।