Headlines
Loading...
 UP : बरेली सपा नेता की मेहमान नवाजी करना पड़ा जेल अधीक्षक यूपी मिश्रा को भारी

UP : बरेली सपा नेता की मेहमान नवाजी करना पड़ा जेल अधीक्षक यूपी मिश्रा को भारी


बरेली के पूर्व जिलाध्यक्ष आरपी यादव की मेहमान नवाजी का खामियाजा जेल अधीक्षक को कुर्सी गंवाकर करना पड़ा। बरेली जैसी महत्वपूर्ण जेल से हटाकर उन्हें ललितपुर जेल अधीक्षक बनाया गया है। उनकी जगह पर फतेहगढ़ जेल अधीक्षक विजय विक्रम सिंह को बरेली जेल का नया अधीक्षक बनाया गया है।


रायबरेली से विधानसभा प्रत्याशी रहे और पूर्व जिलाध्यक्ष आरपी यादव को आदित्य सिंह उर्फ रवि हत्याकांड में प्रशासनिक आधार पर बरेली जेल भेजा गया था। पिछले दिनों आरपी यादव का एक सात मिनट का ऑडियो वायरल हो गया था। इसमें वह पूर्व मुख्यमंत्री के करीबी से बात कर रहे थे। जेल प्रशासन ने नियमों को ताक पर रखकर उनकी बात कराई। वह जेल में रुपए पहुंचाने की बात कर रहे थे।


सपा नेता को वीवीआईपी ट्रीटमेंट देने के मामले को डीजी जेल आनंद कुमार ने गंभीरता से लिया। उन्होंने पूरे मामले की जांच डीआईजी जेल वीपी त्रिपाठी को सौंपी थी। डीआईजी जेल जांच के सिलसिले में एक सप्ताह पहले बरेली आए थे। उन्होने जेल अधीक्षक से पूरे मामले की रिपोर्ट ली। डीआईजी की जांच रिपोर्ट में जेल अधीक्षक यूपी मिश्रा दोषी पाए गए थे।