
KESHARI NEWS24
UP news
डॉ राममनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय लखनऊ के छात्रों ने प्रवासी मजदूरों को कानूनी सहायता देने के लिए लीगल एड क्लीनिक स्थापित की है। मदद के लिए छात्रों ने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है जिस पर कॉल करके निःशुल्क कानूनी सहायता प्राप्त की जा सकती है। हेल्पलाइन के जरिए मजदूरों की अन्य मदद भी की जा रही है।
विधि छात्र हर्ष और पौरुष ने बताया कि इस हेल्पलाइन से अब तक ढाई हजार से ज्यादा लोग मदद मांग चुके हैं।
900 प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने के लिए सरकारी सहायता के लिए पंजीकृत कराया गया या दूसरे साधनों का प्रबंध कराया गया। इसी प्रकार लगभग 600 लोगों को सरकार और कुछ एनजीओ की सहायता से राशन भी मुहैया कराया गया। एक बीमार स्वास्थ्यकर्मी के परिवार को दस हजार रुपये की आर्थिक सहायता भी की गई। मदद के लिए टोल फ्री नंबर 08047192679 पर संपर्क किया जा सकता है।