UPSC Civil Services Prelims Exam New date 2020: प्री की परीक्षा 4 अक्टूबर को होगी, UPSC मेंस एग्जाम 8 जनवरी 2021 से होंगे
इस कैलेंडर के साथ ही करीब 10 लाख उम्मीदवारों का इंतजार भी ख़त्म हो गया, जो यूपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 2020 की नई तिथि का इंतजार कर रहे थे.
विदित हो कि संघ लोक सेवा द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा 2020 को इसके पहले 31 मई को आयोजित किया जाना था परन्तु कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था. इसके स्थगन की सूचना आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर 4 मई को जारी की गई थी.
यूपीएससी द्वारा जारी संशोधित वार्षिक कैलेंडर में UPSC सिविल सर्विसेस प्रारंभिक परीक्षा 2020 और इंडियन फारेस्ट सर्विसेस प्रीलिम्स परीक्षा के अलावा नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA/NA), I.E.S./I.S.S. परीक्षा , संयुक्त भू-वैज्ञानिक (मुख्य) परीक्षा 2020, संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा 2020, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (एसी) परीक्षा 2020, सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा 2020, भारतीय वन सेवा (मुख्य) परीक्षा 2020 सहित अन्य परीक्षाओं की रिवाइज्ड तिथियाँ भी जारी की गई है.
विदित हो कि 20 मई 2020 को हुई UPSC द्वारा जारी नोटिस में कहा गया था कि सिविल सेवा परीक्षा की तिथियां 5 जून को घोषित की जाएंगी. कोरोना वायरस संक्रमण के चलते ये परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थी. इसके साथ ही सिविल सेवा परीक्षा 2019 के इंटरव्यू भी टाल दिए गए थे. अब आयोग ने इन सभी परीक्षाओं की नई तिथियां जारी कर दी गई है.
इस वर्ष यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2020 के लिए 10 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. यह परीक्षा आयोजित करना भी UPSC के लिए चुनौती भरा होगा क्योंकि इतनी अधिक में प्रतिभागियों को सोशल डिस्टेंसिंग के नियम के बीच परीक्षा दिलाना काफी मुश्किल होगा.