Varanasi : शहर में 445 ऑटो और ई-रिक्शा को मिली अनुमति, आज से जोनवार होगा संचालन
लॉकडाउन के कारण वाराणसी में बंद ऑटो व ई रिक्शा का संचालन आज गुरुवार से शुरू हो जाएगा। 445 वाहनों को ऑन लाइन अनुमति दे दी गई है। बुधवार देर शाम तक लगभग 13 सौ वाहनों ने रजिस्ट्रेशन कराया गया था।
एसपी ट्रैफिक श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि वाहन चालकों को ऑनलाइन दी गई अनुमति का प्रिंट निकालकर वाहन के आगे पीछे चस्पा करना होगा। वाहन के दोनों ओर चार गुणा छह इंच का होलोग्राम लगाना होगा। ताकि वाहन की पहचान हो सके। बताया कि आरेंज, येलो और ग्रीन तीन जोन के लिए अनुमति दी गई है। ऑरेंज जोन में कैंट रेलवे स्टेशन और रोडवेज से बीएचयू। येलो जोन में कैंट स्टेशन और रोडवेज से मैदागिन, रामापुरा, पड़ाव और ग्रीन जोन में कैंट स्टेशन व रोडवेज से कचहरी, शिवपुर तक का इलाका रखा गया है।
सभी ऑटो और ई-रिक्शा को अपने तय जोन में ही वाहन चलाने की अनुमति दी गई है। इसके बाहर वाहन मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। रजिस्ट्रेशन के समय जितने यात्री बिठाने की अनुमति मिलती है। वाहन चालक उतने ही यात्रियों को ले जा सकते हैं। अनुमति से अधिक सवारी मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पड़ाव चौराहा से राजघाट, कज्जाकपुरा, गोलगड्डा, चौकाघाट, अंधरापुल, रोडवेज, रेलवे स्टेशन, इंग्लिशिया लाइन, लहरतारा, चांदपुर, जगतपुर से मोहनसराय तक।
रेलवे स्टेशन से इंग्लिशिया लाइन, साजन तिराहा, सिगरा चौराहा, रथयात्रा चौराहा, गुरुबाग, कमच्छा, भेलूपुर, विजया चौराहा, रवींद्रपुरी, रविदास गेट से मालवीय चौराहा बीएचयू तक।
लहरतारा से मंडुवाडीह, डीएलडब्ल्यू, भिखारीपुर, अखरी, सुन्दरपुर, नारियां, बीएचयू से ट्रामा सेन्टर तक।
कैंट से रोडवेज, अंधरापुल, नदेसर, मिंट हाउस, जेपी मेहता, भोजूबीर दूध सट्टी से गिलटबाजार तक।