
KESHARI NEWS24
National News
महाराष्ट्र सरकार ने 31 अगस्त तक राज्य में बढ़ाया लॉकडाउन
महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में लॉकडाउन की अवधि 31 अगस्त तक बढ़ा दी है. गाइडलाइन के मुताबिक, पांच अगस्त से सुबह 9 बजे से शाम के 7 बजे तक मॉल और मार्केट कॉम्पलेक्स खोलने की अनुमित दी गई है. हालांकि मॉल और मार्केट कॉम्पलेक्स में थियेटर, फूड कोर्ट और रेस्टोरेंट नहीं खुलेंगे.
महाराष्ट्र में आज 9,211 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसी के साथ राज्य में कोविड-19 मरीजों की संख्या चार लाख के पार यानी 4,00,651 हो गई ।
स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि इस अवधि में जिन 298 लोगों ने अपनी जान संक्रमण की वजह से गंवाई उनमें से 60 अकेले मुंबई महानगर के हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 14,463 हो गई है.