Headlines
Loading...
UP Lucknow : बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट 'सरकार ऐसा कोई काम न करे जिससे अब ब्राह्मण समाज भी यहां अपने आप को भयभीत समझें

UP Lucknow : बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट 'सरकार ऐसा कोई काम न करे जिससे अब ब्राह्मण समाज भी यहां अपने आप को भयभीत समझें

KESHARI NEWS24

लखनऊ । कानपुर के विकास दुबे प्रकरण को लेकर आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने भी हवा दी है। बसपा प्रमुख मायावती ने ब्राह्मण समाज को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए यूपी सरकार से जनविश्वास की बहाली के लिए तथ्यों के आधार पर कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने ट्वीट कर दलितों, पिछड़ों और मुस्लिम समाज के लोगों को निशाना बनाने की का आरोप भी लगाया है।

बसपा प्रमुख मायावती ने अपने ट्वीट में लिखा है कि 'बीएसपी का मानना है कि किसी गलत व्यक्ति के अपराध की सजा के तौर पर उसके पूरे समाज को प्रताड़ित व कठघरे में नहीं खड़ा करना चाहिए। इसलिए कानपुर पुलिस हत्याकांड के दुर्दांत विकास दुबे व उसके गुर्गो के जुर्म को लेकर उसके समाज के भय व आतंक की जो चर्चा गर्म है, उसे दूर करना चाहिए। साथ ही यूपी सरकार अब खासकर विकास दुबे कांड की आड़ में राजनीति नहीं बल्कि इस संबंध में जनविश्वास की बहाली के लिए मजबूत तथ्यों के आधार पर ही कार्रवाई करे तो बेहतर है।'